नारायणपुर जिले में रामनवमी के यात्रा में निकले भक्तगणों की उत्साह ने तेज आंधी तूफान में भारी बारिश को चीर कर मनाया खास अंदाज में जश्न, इस यात्रा में पूरा शहर शामिल हुआ ।
नारायणपुर- राम नवमी के अवसर पर नारायणपुर जिले में पहली बार ऐसा जश्न देखा गया भक्त गणों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी
हनुमान मंदिर बखरूपारा के मंदिर प्रांगण से प्रस्तुति देते हुए पहुंचे राम मंदिर चौक में जहां भक्तगण फूलों की बारिश से स्वागत किए, शहर के मुख्य चौराहों में भारी भीड़ नजर आई जिसमें बच्चे, युवक एवं युवतियां शामिल है।
जिन्होंने शानदार प्रस्तुति देकर पूरे नारायणपुर जिले वासियों का मन मोह लिया
यह भक्तों ने पूरे शहर में अपनी प्रस्तुति देते हुए विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर वापस हनुमान मंदिर प्रांगण में अपनी प्रस्तुति की समाप्ति की
इस दौरान बड़ी संख्या में जनसमूह प्रदर्शन को देखने पहुंचा हुआ था।
जिसमें विशेष भगवा रंग में रंगी वस्त्र आकर्षण का केंद्र रही
जिसमें उन्होंने डीजे के बीच विशेष प्रस्तुति दी जो की खासा आकर्षण का विषय रहा।