नक्सलियों ने बस्तर फाइटर के विरोध में ओरछा रोड बंद कर जारी किया लाल बैनर पोस्टर

नक्सलियों ने बस्तर फाइटर के विरोध में ओरछा रोड बंद कर जारी किया बैनर पोस्टर

नारायणपुर: में नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी ने आज ओरछा रोड में पेड़ गिरा कर लाल बैनर के तले बटूम के पास रोड बंद किया है। बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स की भर्ती को बंद करने की बात कही है। माओवादियों ने कहा है कि, पूंजीपतियों के लोगों को उच्च स्तर की नौकरी दी जाती है। निचले तबके के युवाओं को मूर्ख बना कर उन्हें अपने ही मां-बाप, भाई के खिलाफ खड़े करवा कर नरसंहार जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बस्तर फाइटर्स में भर्ती किया जा रहा है।

नारायणपुर के स्थानीय युवाओं की भर्ती से होता है नक्सलियों को बड़ा नुकसान
दरअसल, नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभालने के लिए स्थानीय युवाओं की एक टीम बनाई गई थी। जिसका नाम DRG यानी ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ रखा गया था। DRG के गठन के बाद बस्तर में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी सफलताएं भी मिली है। क्योंकि स्थानीय युवा यहां की भौगोलिक स्थिति से जल-जंगल-जमीन से भलीभांति वाकिफ हैं।

नारायणपुर के 300 युवाओं की हो रही भर्ती

इसलिए नारायणपुर के जिला में 300 स्थानीय युवाओं की भर्ती बस्तर फाइटर्स में की जा रही है। नारायणपुर जैसे धुर नक्सल प्रभावित इलाकों के अंदरूनी गांवों के स्थानीय युवा भी बस्तर फाइटर्स में भर्ती होने दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन इलाकों से युवाओं की भर्ती होने से नक्सलियों की कमर टूटेगी। इस लिए अब लगातार नक्सली बैनर पोस्टर, और प्रेस नोट जारी कर युवाओं को भर्ती होने से मना कर रहे हैं।

Exit mobile version