आंधी-तूफान में राशन दुकान की उड़ी छत , राशन भीगकर हुआ खराब
उपस्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन में देर रात किया गया राशन शिफ्ट
सलाहकार : हेमंत संचेती
ग्राम पंचायत द्वारा घटिया निर्माण की बानगी बया कर रहा है उड़ा छत
नारायणपुर – नारायणपुर जिले के बड़े जम्हरी में कल आई हल्की अल्हड़ तूफान और बारिश में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान की छत उड़ जाने से राशन दुकान में रखा चावल , शक्कर , नमक , चना भीगने से काफी नुकसान हुआ वही पिछली बारिश में भी उक्त दुकान की छत उड़ने से काफी नुकसान हुआ था बावजूद इसके ग्राम पंचायत द्वारा घटिया मरम्मत करने के कारण इस भरी गर्मी में आई हल्की अल्हड़ तूफान और बारिश में छत का उड़ना घटिया निर्माण होने को बया कर रहा है वही ग्रामीणों का कहना है कि पिछली बार बारिश में उड़ जाने से काफी नुकसान हुआ था इस बार गर्मी में छत उड़ने से फिर नुकसान हो गया है पंचायत द्वारा घटिया निर्माण के कारण नुकसान हुआ है वही कल देर शाम को पुराने स्वास्थ केंद्र में राशन को सुखाकर रखा गया है ताकि मार्च अप्रैल का राशन हितग्राहियों को दिया जा सके ।
राजमती करंगा , संचालक राशन दुकान ने बताया कि नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत बड़े-जम्हरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान की छत कल हुई हल्की आंधी-तूफान में उड़ गई जिसके चलते राशन दुकान में रखा गया राशन चावल , नमक , चना , शक्कर भीगकर खराब हो गया । गौर करने वाली बात है कि शासकीय राशन कि दुकान ग्राम पंचायत कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर है बाउजूद इसके पंचायत के सरपंच सचिव राशन वितरण करने में हो रही महिला समूह की परेशानियों को नजर अंदाज करते हुए इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है ।
अब मजबूरन महिला समूह को उप स्वास्थ्य केंद्र के पुराने जर्जर मकान में राशन दुकान का संचालन करना पड़ेगा पिछली बार भी छत उड़ जाने पर यह संचालन कर रहे थे जहां कभी भी छत गिरने का भय , बारिश में पानी चुनने का भय बना हुआ था । उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन की छत इतनी जर्जर हो चुकी है कि छत की छड़ नजर आ रही है । ग्राम पंचायत महिला समूह के साथ किसी दुर्घटना का इंतजार करता नजर आ रहा है ग्राम पंचायत , जब कोई दुर्घटना होगी तब पंचायत उड़ी हुई छत का मरम्मत करेंगे । वही खाद्य अधिकारी हुलेश डडसेना का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा संचालित राशन दुकान की छत उड़ जाने से राशन खराब होने की सूचना मिली है ग्राम पंचायत द्वारा रखरखाव में बरती गई लापरवाही पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।