नारायणपुर में आजादी का अमृत महोत्सव: आइटीबीपी ने किया बैंड प्रदर्शन, देश भक्ति के गीत से गुंजा शहर – दंडकारण्य दर्पण

नारायणपुर में आजादी का अमृत महोत्सव: आइटीबीपी ने किया बैंड प्रदर्शन, देश भक्ति के गीत से गुंजा शहर – दंडकारण्य दर्पण

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश की हिफाजत देश की सुरक्षा का लक्ष्य लेकर कार्य करने वाली आइटीबीपी लोगों में देशभक्ति जगाने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन करती है। आज आइटीबीपी के 45 और 53 की संयुक्त टीम ने स्थानीय पुराने बस स्टैंड चौराहे पर बैंड का प्रदर्शन किया।

बैंड के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं को समर्पित देश भक्ति की धुन ने हर आने-जाने वाले व्यक्ति को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंड प्रदर्शन के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत और पुराने नगमे प्रस्तुत किए गए। सीईओ
पंकज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

इसी के तहत आइटीबीपी ने भी विभिन्न आयोजन कर रही हैं, आज नागरिकों में देशभक्ति जगाने के उद्देश्य से आइटीबीपी ग्रुप 53 के माध्यम से बैंड का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में दो प्रकार के बैंड शामिल है, जिसमें पाइप बैंड टीम और ब्रास बैंड टीम ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

Exit mobile version