
13th TRIBAL YOUTH EXCHANGE PROGRAMME 2021-22 के तहत BSF द्वारा स्थानिय युवाओ का बैंगलोर भ्रमण
जिला कांकेर व नारायणपुर के दूर दराज गांवो के स्थानिय छात्रों को 13th TRIBAL YOUTH EXCHANGE PROGRAMME, 2021-22 के तहत 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल व नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से 09 छात्रायें ( युवतिया) व 06 छात्रों (युवक) को कर्नाटका राज्य के बैंगलोर शहर व उसके आस पास के क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया। जिसमे शामिल हैं, विधानसभा भवन, साईन्स सिटी, लाल बाग वोटनिकल गार्डन, बैंगलोर बाईलॉजिकल पार्क क्यूवन म्युजियम, स्कोन टैम्पल, नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट, बैंगलोर पैलेस, एम जी रोड बाजार इत्यादि। इसी के साथ छात्रों को अन्य राज्य के छात्रों के साथ वार्तालाप करने एंव सांस्कृतिक व शिक्षा के बारे मे जानकारी हासिल करने का मौका मिला।
आज दिनांक 03 अप्रैल 2022 को इन छात्रों का वापस आगमन हुआ इस दौरान श्री कुलदीप सिंह, कमांडेण्ट, 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने युवाओं से भ्रमण के उपरान्त के अनुभव के बारे में पूछा जिसका छात्रों ने बहुत ही खुशी और उल्लास के साथ बताया की वे कभी अपने घरों से बाहर नहीं गये थे और उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से पहली बार रेलगाडी व बैंगलोर मेट्रो में बैठने का मौका व बैंगलोर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए वे 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के बहुत आभारी हैं। कंमाडेण्ट महोदय ने बताया है कि इस तरह के प्रोग्राम सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रत्येक वर्ष चलाये जाते हैं जिनका लाभ आगे भी क्षेत्र के युवाओं को मिलता रहेगा, इसी कडी के तहत 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने अभी हाल ही में विभिन्न गांवो में CIVIC ACTION PROGRAMME के तहत खेल क्लब का उद्घाटन भी किया गया एवं युवा खिलाड़ियों को खेलकूद सामग्री भी प्रदान की गई। जिसमें स्थानीय युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक रूचि बढ़ेगी एवं उन्हें राज्य व देश स्तर पर होने वाले खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।