पिता के साथ सोये बच्चे को करेत सांप ने काटा पुलिस ने स्वयं जाकर कोशिश की थी, समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचने से बच्चे की ,मौत

पिता के साथ सोये बच्चे को करेत सांप ने काटा पुलिस ने स्वयं जाकर कोशिश की थी, समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचने से बच्चे की ,मौत

 

नारायणपुर: कुरूषनार थाना क्षेत्र के नदिपारा में करेत सांप के काटने से मेहतर करंगा 4 वर्ष की मौत हो गई। वह रात में पिता के साथ सो रहा था, इसी दौरान उसे सांप ने दाएं हाथ की उंगली में काट लिया । सांप के काटने से बच्चा दर्द से उड़ गया और अपने पिता को बताया कि उसके उंगली में कुछ कांटा है , पिता ने आसपास पता किया तो पाया कि घर के किचन में चूल्हा के पास एक जहरीला करेत सांप हैं, मृतक के पिता ने आसपास के घरों में इसकी सूचना दी। समय गुजरता रहा रात के 3:00 बजे अपने बच्चे को तड़पता देख पिता ने पुलिस के पास जाकर खबर कर दिया।

कुरूषनार थाना टीआई ने इसकी खबर तुरंत नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार को दी एसपी ने समय को व्यर्थ ना करने करते हुए क्षेत्र के एसडीओपी लोरेश बंसल को इसकी जिम्मेदारी सौंपा पुलिस की टीम ने नक्सल क्षेत्र होने के कारण भी तुरंत नारायणपुर जिला अस्पताल में इलाज करने लेकर आए तब तक बच्चे की हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी सांप का जहर पूरे शरीर में फैल चुका था।
डॉक्टर ने कहा बच्चे को हॉस्पिटल लाने में काफी लेट हो गई तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी।
घटना के बाद गांव में मातम है।

Exit mobile version