रावघाट लोह खदान के विरोध में लोहा खदान क्षेत्र में प्रभावित हुए 22 गांव के प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और कलेक्ट्रेट का मेन गेट तोड़ कर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने बलपूर्वक हल्का लाठीचार्ज लगभग 25-30 ग्रामीण हुए घायल।
नारायणपुर: रावघाट लोहा खदान के विरोध में आज खदान क्षेत्र के 22 गांव की ग्रामीणों ने नारायणपुर कलेक्टर का घेराव करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया है।
लंबे समय से चल रहा रावघाट लोहा खदान का विरोध लोहा खदान में लगा कंपनी बीएसपी और देव माइनिंग का विरोध करते हुए कहा है देव माइनिंग और बीएसपी कंपनी हमारे मांगों का नजरअंदाज कर रही है और चोरी छुपे लोह अयस्क रात के समय 12:00 बजे के बाद निकालती है यह सरासर चोरी हैं का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहां है।
इसी बीच आज लगभग 10,000 की संख्या में ग्रामीण आदिवासी आंदोलन किया आंदोलन इतना उग्र था की पुलिस बैरिकेड (सुरक्षा घेरा) लगा 4 सुरक्षा घेरा को तोड़कर कलेक्ट्रेट में घोषणा पड़ा और अपनी नाराजगी बताना पड़ा इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के मध्य आपसी बल प्रयोग से छोटा अ लाठीचार्ज किया गया जिसमें लगभग 25 से 30 ग्रामीण जख्मी हुए।
ग्रामीणों का गुस्सा होने का कारण कलेक्ट्रेट मेन गेट के सामने लगभग 2 घंटा धूप में खड़ा होकर लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए नारा बोला जा रहा था।
तेज गर्मी से परेशान होकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया जिसमें पुलिस अपना बल प्रयोग किया और ग्रामीणों को तितर-बितर करने की कोशिश किया इस बीच ग्रामीण कुछ पल के लिए भीड़ से छठ तो गए पर ज्यादा समय तक नहीं रहा दोबारा ग्रामीणों ने गुस्सा में आकर गेट तोड़कर अंदर घुसे तब जाकर कलेक्टर बाहर निकल कर ग्रामीणों का विज्ञप्ति स्वीकार किया।
ग्रामीणों ने नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज सिंह रघुवंशी को माइक में कुछ शब्द दिलाता के तौर पर कहने को कहा और वादा करने की बात कही नारायणपुर कलेक्टर ने माइक में दो शब्द के तौर पर कहा आपका लेटर मुझे मिल गया है अब मैं इसे ऊपर तक पहुंच आऊंगा यह कह कर माइक वापस दे दिया।
इस बात से ग्रामीण ना खुश नजर आए और घंटों मेन गेट के सामने बैठकर नारेबाजी करते रहे।
प्रदर्शनकारी ने लाठीचार्ज की बात को लेकर नारायणपुर पुलिस एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर कहां ग्रामीण बहुत ज्यादा उग्र होकर धक्का-मुक्की कर रहे थे इस बीच आपसी धक्का-मुक्की से कुछ लोगों को चोट लगी होगी पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज नहीं किया गया है।