अधिकारों की रक्षा करने और पर्यावरण अनुमति की शर्तों को लागू करें। और बिना ग्राम सभा अनुमति के रावघाट खनन परियोजना शुरू न करने को लेकर गांव में नाकाबंदी
नारायणपुर: रावघाट संघर्ष समिति के प्रतिनिधित्व में स्थान खोड़गांव सामुदायिक भवन में आज ग्रामीणों ने बैठक रखकर चर्चा किया और निर्णय लिया गया हैं की ग्राम वासियों के बगैर जानकारी के देव माइनिंग और बीएसपी के द्वारा परिवहन किया गया है जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी एवं अवैध परिवहन को रोकने के लिए जंगल के संपदा जैसी लकड़ी आदि की सुरक्षा एवं परिवहन के कार्य पर असहमति जताते हुए। शनिवार रात से ही प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण दिन व रात को नाका बनाकर अवैध खनन कार्य को रोकने का काम कर रहे है साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि देव माइनिंग और बीएसपी ग्रामीणों के साथ धोखा देने का काम कर रहा है।
ग्रामीणों के शिकायत
1. हमारा गाँव रावघाट खदानों के ठीक नीचे स्थित है। हमारे गाँव के बीचों बीच लोह अयस्क के परिवहन के लिए बिना ग्राम सभा की अनुमति के सड़क निर्माण हुआ है।
2. दिनांक 25.03.22 एवं 26.03.22 को हम ग्राम वासियों ने रात्रि 12 बजे लोह अयस्क का परिवहन करते हुए ट्रकों को रावघाट से नीचे उतारते हमारे गाँव से होते हुए देखा। ट्रकों की आवाजाही रात के 12 से 2 के बीच हो रही थी।
3. हम आपको अवगत कराना चाहते हैं की रात के समय ट्रकों का परिवहन पर्यावरणीय मंजूरी की शर्तों (इ सी कंडिशन्स) का सक्त उल्लंघन है। पर्यावरण मंत्रालय के पत्र जिस में ट्रकों से परिवहन की स्वीकृति दी गई है, दिनांक 25.01.22 के बिन्दु 8 में स्पष्ट उल्लेख है कि अयस्क परिवहन सिर्फ दिन के समय किया जाएगा, जिस से रात के समय किसी भी प्रकार के परिवेश शोर स्तर में वृद्धि नहीं होगी। (संलग्नक 1, पृष्ट 4, बिन्दु 8 में “Ambient Noise level” जिसमें स्पष्ट उल्लेख है “From the mine, mineral will be dispatched only during day-light hours, thus avoiding increase in night-time noise levels.”)
4. रात में हो रहे उक्त ट्रक परिवहन से हम ग्राम निवासियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। हमारे घरों के बच्चों और बुजुर्गों को खास तौर पे अत्यंत कष्ट हो रहा है। रात में ट्रकों की आवा जाही से हमारे पशुयों पर भी प्रभाव हो रहा है।
5. इस पत्र के माध्यम से हम रावघाट खदान से रात के समय ट्रकों के परिवहन के खिलाफ शिकायक दर्ज करना चाहते हैं और आपको इस गैर कानूनी गतिविधि पर कार्यवाही करने का आवेदन कर रहे हैं।
6. साथ ही हम इस शिकायत पत्र के माध्यम से ट्रकों के माध्यम से लोह अयस्क परिवहन और खनन शुरू करने का विरोध दर्ज करना चाहते हैं। हम लोगों ने प्रसाशन को पहले से ही अवगत कराया हुआ है कि, रावघाट खनन परियोजना के लिए प्रभावित ग्रामों की ग्राम सभाओं से कोई अनुमति नहीं ली गई है। बिना ग्राम सभा अनुमति के खनन परियोजना शुरू करना एवं ट्रकों से लोह अयस्क का परिवहन, पेसा कानून, वन अधिकार कानून और पाँचवी अनुसूची में दिए गए सांविधानिक अधिकारों का हनन है।
हम समस्त खोड़गांव के निवासी रात के समय ट्रकों के परिवहन से बहुत परेशान हैं। कृपया इस गैर कानूनी गतिविधि पर उचित कार्यवाही कर हमरे अधिकारों की रक्षा करें और पर्यावरणीय अनुमति की शर्तों को लागू करें। साथी ही ये सुनिश्चित करें कि बिना ग्राम सभा अनुमति के रावघाट खनन परियोजना शुरू न की जाए।