
एमपी के मामा व छत्तीसगढ़ के कका मिलकर बस्तर को शराब के नशे मे डूबाने कवासी लखमा का कर रहे इस्तेमाल – नरेन्द्र नाग आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर
पुलिस व आबकारी विभाग के नाक के नीचे थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम एमपी का शराब बिक रहा पुलिस विभाग व आबकारी विभाग जानकर भी अनजान – राकेश उसेंडी आन्दोलन प्रभारी विधानसभा नारायणपुर
आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की एमपी के मामा और छत्तीसगढ़ के कका दोनो मिलकर अबूझमाड़ व पूरे बस्तर मे शराब का काला कारोबार चलावा रहे है। शराब बंदी के नाम पर नौटंकी करके जनता को बेवकूफ़ बना रहे है। एक तरफ एमपी छत्तीसगढ़ से शराब नीति सिख रही है ऐसा आबकारी मंत्री का कहना है मतलब साफ है अवैध शराब का एमपी से कनेक्शन है
भूपेश सरकार की शराब नीति छत्तीसगढ़ के अंदर जनता के साथ धोखा है वही दूसरी तरफ आबकारी मंत्री का हास्यप्रद बयान आया है की बस्तर के अंदर शराब बंदी नही होगा, कहते है शराब बंदी कैसे हो उसके लिये गुजरात व बिहार जाकर शराब बंदी सिखने की बात कहकर छत्तीसगढ़ के साथ मजाक कर रहे है । कवासी लखमा अपने प्रभार वाले जिलों मे बेखौफ़ अवैध शराब खपाने वालो को संरक्षण दे कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है।
नाग ने सवाल उठाते हुए कहा की नारायणपुर जिले के अंदर गांव गांव मे खुलेआम अवैध शराब दुकान खोलने की छूट के पीछे कौन है ?? आबकारी विभाग या खुद आबकारी मंत्री ?? जवाब तो देना होगा सवाल युवाओं के भविष्य से जुड़ा है, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर सहन नही करेगी करोडों का अवैध शराब बंद करना होगा ।
राकेश उसेंडी ने बताया की आज अवैध रूप से एमपी आंध्रप्रदेश उड़ीसा की शराब खुलेआम बेखौफ़ गांव मे बेचीं जा रही है, दुगुना रेट मे बेचा जा रहा है आज कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के जनता को गुमराह कर युवाओं के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रही है हम युवा ऐसे गैरकानूनी धंधों को व शराब को पूर्णतः बंद कराने के पक्ष मे है पुलिस थाने से 100 मीटर दूरी मे शराब बेखौफ़ बिकता है पर मुखदर्शक बनकर पुलिस आखों मे पट्टी बांधी हुई है एक तरफ आबकारी विभाग भी मुखदर्शक बनकर कांग्रेस सरकार के सामने घुटने टेके हुये है ।
आगे राजू सलाम ने कहां की नारायणपुर जिले मे अवैध शराब बिक्री पर लगाम नही लगाने की स्थिति मे आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर आबकारी कार्यालय का घेराव करने बाध्य होगी