अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर नारायणपुर वन मंडल के सभी फारेस्ट गार्ड और डिप्टी रेंजर की अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार जारी हैं.इस हड़ताल से हरेभरे जंगलों के साथ वन्य प्राणियों पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

नारायणपुर के सभी परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में किमती वनों की बर्बादी

अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर नारायणपुर वन मंडल के सभी फारेस्ट गार्ड और डिप्टी रेंजर की अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार जारी हैं.इस हड़ताल से हरेभरे जंगलों के साथ वन्य प्राणियों पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

नारायणपुर के सभी परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में किमती वनों की बर्बादी

दरअसल, खूबसूरत हरियाली की अलग पहचान बनाने वाला नारायणपुर जिला में सैकड़ों फारेस्ट गार्ड और डिप्टी रेंजर हड़ताल पर चले जाने के बाद हरेभरे वनों में अग्नि,अवैध कटाई और दुर्लभ जीव जंतु की समस्या को लेकर लगातार इजाफा हुआ हैं.

नारायणपुर वन मंडल में हरियाली की सुरक्षा को लेकर वनवासियों के हितों की रक्षा करने जनजातीय सुरक्षा मंच ने जंगल के आसपास आग की रोकथाम के लिए मोर्चा तो सम्हाला है लेकिन इसके बाद भी जगह जगह वनों में आग के साथ अवैध कटाई के मामले सामने आ रहे हैं.

जिले के सभी वन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से वनों की आग से सुरक्षा का काम और वन्य जीव से नुकसान का मुआवजा व सतर्कता का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में जल्दी ही ठोस पहल करनी चाहिए.

दंडकारण्य दर्पण

Exit mobile version