नारायणपुर अंडर 14 के बच्चों ने दिखाई टेस्ट क्रिकेट में जलवा, मैन ऑफ द मैच भेवेष उर्वशा 10 विकेट और 87, बेस्ट बेस्ट मैन दक्ष कावडे शतक 105 रन और बेस्ट बॉलर शुभम पटेल 9 विकेट लिया।

नारायणपुर अंडर 14 के बच्चों ने दिखाई टेस्ट क्रिकेट में जलवा, मैन ऑफ द मैच भेवेष उर्वशा 10 विकेट और 87, बेस्ट बेस्ट मैन दक्ष कावडे शतक 105 रन और बेस्ट बॉलर शुभम पटेल 9 विकेट लिया।

नारायणपुरा: शर्मा क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में हाई स्कूल ग्राउंड में दो दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन किया गया जो दिनांक 19/3/2022 से 20/3/ 2022 तक रखा गया था जिसकी विशेषता यह थी उसमें केवल 14 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी खेल रहे थे सभी खिलाड़ियों के मन में खेल भावना साफ-साफ देखी जा रही थी नारायणपुर के इतिहास में पहली बार हुआ जिसमें इतनी कम उम्र के बच्चे अपने खेल के प्रतिभा दिखा रहे थे वह भी ड्यूज बॉल क्रिकेट में इस मैच का आरंभ सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आलोक झा एवं कमलापति मिश्रा जी ने की दोनों ही टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन नारायणपुर बी‌ टीम में मैच जीतने में सफल रही मैच के मैन ऑफ द मैच भेवेष उर्वशा रहे जिन्होने 87 रन बनाकर 10 विकेट लिए बेस्ट बैटर दक्ष कावड़े रहे जिन्होंने 105 रन की शानदार पारी खेल खेली बेस्ट बॉलर शुभम पटेल जिन्होंने 9 विकेट लिया

मैच का समापन 16 बटालियन के कमांडेंट आईपीएस जितेंद्र शुक्ला जी ने किया के साथ कमला पति मिश्रा जी सुनील सिंह राठौड़ जी कमलजीत सिंह आहूजा जी एवं पंकज यादव के हाथों से हुआ सभी नए बच्चों को मेडल लेकर उत्साह वर्धन किया एवं उनको खेल की बारीकियां बताई तथा क्रिकेट

जैसे खेल को और उत्साह के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया शर्मा क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ में सिलेक्शन प्रोसेस के दौरान सभी खिलाड़ियों का दो दो दिवसी टेस्ट मैच कराया जाता है जिस से ही सिलेक्टरों के द्वारा खिलाड़ियों के कला का अंदाजा लगाया जाता है इसलिए जब बच्चों को छोटे स्तर से दो दिवसीय या तीन दिवसीय टेस्ट मैच खिलाया जाएगा तो कुछ समय बाद बच्चों के अंदर एक अच्छा खेल तक टेंपरामेंट आने की उम्मीद है भविष्य में क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ-साथ और टेस्ट मैचेस कराए जाना प्रस्तावित है जिससे ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट में नारायणपुर का नाम रोशन कर सकें

Exit mobile version