बस्तर संभाग के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धा अबूझमाड़ शांति मैराथन को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया, कहां यहां मिलने वाला अपार खनिज संपदा रावघाट और आमदई खदान को पूंजीपतियों को बेचने का उद्देश्य और…
नारायणपुर: अबूझमाड़ में होने वाले अबूझमाड़ पीस मैराथन पिछले 3 साल से बड़े स्तर में रंगारंग करवाया गया, जिसमें देश के नामी सेलिब्रिटी और खिलाड़ियों को निमंत्रण देकर बुलाया जाता है।
इस प्रतिस्पर्धा में देश से ही नहीं दूसरे देशों के धावक भी इस दौड़ में हिस्सा लेते हैं , पूरे कार्यक्रम में लगभग 10,000 लोगों की भीड़ जमा होती है।
इतने बड़े कार्यक्रम को करवाने के लिए शासन प्रशासन और जिले के आम जनता भी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।
अबूझमाड़ पीस मैराथन की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती जा रही है, हर वर्ष कुछ ना कुछ नया प्रोग्राम और उच्च स्तरीय कार्यक्रम करवाने की कोशिश रहती है।
नक्सलियों को अबूझमाड़ क्षेत्र में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप मंजूर नहीं इसलिए अबूझमाड़ शांति मैराथन का विरोध अपने लाल बैनर हो के माध्यम से बताया है।
नक्सलियों ने साफ – साफ लिखे हैं नारायणपुर से बाशिंग तक होने वाले अबूझमाड़ हाफ मैराथन का उद्देश्य इस क्षेत्र में मिलने वाले अपार खनिज संपदा को पूंजीपतियों की हाथ बेचने के उद्देश्य से करवाया जा रहा है।