जिले के ABVP धनेन्द्रमणि को मिला अतरिक्त भार नारायणपुर के साथ संभालेंगे कोण्डागांव जिले के संयोजक के दायित्व और सूरज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

जिले के ABVP धनेन्द्रमणि को मिला अतरिक्त भार नारायणपुर के साथ संभालेंगे कोण्डागांव जिले के संयोजक के दायित्व और सूरज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

नारायणपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 54 वा प्रांत अधिवेशन 14 व 15 मार्च को धमतरी में संपन्न हुआ जिसमें कोंडागांव, नारायणपुर जिले से नवीन दायित्व इस बार नारायणपुर जिला संयोजक धनेंद्र मणि निषाद को बनाया गया तथा प्रांत छात्रावास प्रमुख माधव पात्र साथ ही साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज साहू (नारायणपुर) ,यस राठी (केशकाल), वनिता नेताम, (नारायणपुर ), लेशश्वर मंडावी (कोंडागाँव), नरेन्द्र सोरी (नारायणपुर )को दायित्व मिला जिसमें कोंडागांव नारायणपुर जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है तथा प्रदेश भर और जिले भर के कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने सभी को बधाई दिए धनेंद्र मणि निषाद जी की बात करें तो काफी समय से छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं जिसमें आसपास के लोग भी काफी तारीफ कर रहे हैं और तो नगर से बाहर ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं जो कि पूर्व समय में जिला सहसंयोजक का दायित्व निर्वहन कर रहे थे इस कार्यकाल में आंदोलन और अच्छे कार्यक्रम करवाए हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ इन सभी कार्यकर्ताओं के लिए एकदम सही दायित्व दी सभी कार्यकर्ता अच्छा से निर्वहन करेंगे सभी कार्यकर्ताओं काफी अनुभव से भरे हुए हैं तथा काफी सक्रिय कार्यकर्ता हैं वह कोंडागांव तथा नारायणपुर जिले को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे अधिवेशन में कोंडागाँव नारायणपुर जिले से इनके अलावा वंदना कुमेटी , शिव कुमार यादव, भगवान वैष्णव, प्रियांशु , दुर्गा सिन्हा, डीकेश्वरी नेगी, हेमेश पटेल , नरेंद्र सिन्हा ,एवन पुजारी आदि छात्र प्रतिनिधि सम्मिलित हुए

Exit mobile version