हुड़दंग्गियो और दारू पीकर दबंगई करने वाले ग्रुप को इंस्पेक्टर तोपसिंग ने कर दिया सीधा कहा शहर में शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए।
हुड़दंग्गियो और दारू पीकर दबंगई करने वाले ग्रुप को इंस्पेक्टर तोपसिंग ने कर दिया सीधा कहा शहर में शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए।
नारायणपुर: शहर में होली कि त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए पुलिस ने गश्ती दल को लगातार रात दिन शहर की चौक चौराहों में तैनात कर दिया है, किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना ना हो इसकी तैयारी कोतवाली इंस्पेक्टर तोपसिंह नवरंग ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा रखा है ।
इसी बीच शहर के कुछ दबंगई ग्रुप में शांति भंग करते हुए शहर के चौक चौराहों पर हुड़दंग मचा रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर नारायणपुर पुलिस तुरंत एक्सेल पर आईं और दबंगई करने वाले बदमाशों को पकड़ कर सबक सिखाया।
शहर में इस वर्ष होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहे हैं लोग घरों और चौराहों में नगाड़ा और डीजे के धुन पर नाचते गाते देखे जा रहे हैं । पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण लोग घर से कम ही निकल रहे थे, महामारी का खतरा कम होने पर इस वर्ष धूमधाम से त्योहार बना रहे हैं।
सिटी इंस्पेक्टर तोपसिंह नवरंग ने होली का त्यौहार को देखते हुए पेट्रोलिंग दिन रात एक कर दिया और शहर में लोगो से शांतिपूर्वक होली खेलने का अपील की है।