अंडर 14 के तहत दो दिवसीय ड्यूस बॉल टेस्ट मैच में छोटे बच्चों ने दिखाया कवरड्राइव, एयर स्विंग, और स्पिन का जादू
नारायणपुर: क्रिकेट में छोटे बच्चों का उत्साह खेल देखने को रहा है, जहां बच्चे जमकर मेहनत कर रहे हैं।
सिटी के खेल ग्राउंड में आज बच्चों में गजब का जोश दिख रहा था अंडर फोर्टीन क्रिकेट मैच में बच्चों ने वेल ट्रेन क्रिकेटर के भाती बल्लेबाजी में गजब का रक्षात्मक और शानदार शॉट लगाते हुए नजर आ रहे थे वही कई बच्चे बाल पर इस प्रकार कंट्रोल करें रखे हुए थे जिनका बॉलिंग स्किल काबिले तारीफ है आज जब छोटे बच्चों ने ग्राउंड पर अपना हुनर दिखा रहे थे इस वक्त टीम में कई बच्चे 10 और 11 वर्ष के नजर आ रहे थे जिनका वेटिंग और बोलिंग शानदार था।
नारायणपुर जिला में इन दिनों ड्यूस बॉल क्रिकेट का दौर चल रहा है जहां छोटे बच्चों को देखने को मिल रहा है। बच्चे जिस उम्र में लॉलीपॉप और आइसक्रीम के दीवाने होते हैं उस उम्र में देश के सबसे बड़े खेल क्रिकेट में अपना किस्मत आजमा रहे हैं।
आज से अंडर 14 टेस्ट मैच के लिए स्पेशल कैंप लगाया जा रहा है, जहां दो टीम बनाई गई जिसके अलग-अलग बैटिंग व फील्डिंग कोच होंगे, मैच 19/3/2022 व 20/3/2022 तक टेस्ट मैच करवाया जा रहा है ।
अंडर 14 क्रिकेट खिलाड़ियों की नाम इस प्रकार है।
आरव कश्यप
हैरी कुमार
मोक्ष जैन
हर्ष सरकार
रिजवुल देवांगन
सदफ मेमन
अयान खान
दक्ष कावड़े
आयुष यादव
कुणाल कर
मोहम्मदआतिफ
अनुज मंडावी
लड्डू कुमार
प्रोहांस देवांगन
नरसिंह
आयुष कर
वीर जैन
यश पिंचा
युवराज गावडे
शुभ पटेल
सार्थक राजपूत और
मोहम्मद अनस है।