जिले में 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगना प्रारंभ

जिले में 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगना प्रारंभ

नारायणपुर, 16 मार्च 2022- जिले में आज से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका लगना शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक वैक्सीन लगाई जा रही है। वर्तमान में जिला अस्पताल में 12 वर्ष से ऊपर के बच्चो को वैक्सिन लगनी प्रारंभ हुई है। बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स टीके लगाए जा रहे हैं।


कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जिले के सभी पात्र बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगाने अपील किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी ने बताया कि प्रथम डोज के चार सप्ताह के बाद इसका द्वितीय डोज लगाया जाएगा। यह वैक्सीन 12 से 14 वर्ष के बच्चो के लिए है। जिले मे कॉर्बेवेक्स वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले मे 7 हजार 6 बच्चों का वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में यह वैक्सीन अभी सिर्फ जिला अस्पताल मे लग रहा है, बाद में फेज वाइज ब्लॉक में भी वैक्सीन लगेगा।

Exit mobile version