बजट में डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स के गठन की घोषणा से जिले के सहायक आरक्षकों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री का किया आभार वेतन भत्तें तथा पदोन्नति की लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

बजट में डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स के गठन की घोषणा से जिले के सहायक आरक्षकों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री का किया आभार

वेतन भत्तें तथा पदोन्नति की लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

नारायणपुर 15 मार्च 2022- पुलिस बल में सहायक आरक्षकों के रूप में नियुक्त सहायक आरक्षको के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उनके वेतन भत्ते तथा पदोन्नति पर विचार करते हुए सम्मान जनक वेतन देने एवं पदोन्नति के अवसर प्रदान करने के लिए 9 मार्च के बजट में सहायक आरक्षकों के लिए विशेष प्रावधान रखते हुए बस्तर संभाग में कार्यरत सहायक आरक्षकों की वेतन भत्ते एवं पदोन्नति का लाभ देने के लिए डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स नाम से नवीन कैडर का गठन करने की घोषणा से जिले के सहायक आरक्षकों में उम्मीद की किरण जगी है। मुख्यमंत्री के घोषणा से सहायक आरक्षकों में हर्ष व्याप्त है।

कुम्हारपारा, नारायणपुर निवासी सहायक आरक्षक श्री खिलेश्वर बेसरा जो कि पुलिस लाइन, नारायणपुर में पदस्थ है। उन्होंने बताया बजट में घोषणा से जिले के सभी सहायक आरक्षकों में खुशी का माहौल है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणा किया है निश्चित रूप से हम सभी का मनोबल बढ़ेगा और इससे माननीय मुख्यमंत्री जी का जिले के सहायक आरक्षकों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

वहीं सहायक आरक्षक पार्वती शिवाना ने बताया मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा कर हमारे बारे में सोचा इससे हम सभी सहायक आरक्षक माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

Exit mobile version