अमीर धरती के बेरोजगार युवा आदिवासी और लाचार ग्रामीण अपने अधिकार पाने के लिए बीएसपी कंपनी की आंख मिचोली रात दिन देख रहे हैं। कैसे लोहा खोदकर सप्लाई किया जा रहा है। चुपके चुपके….
नारायणपुर: जिले के रावघाट माइंस के आश्रित ग्राम खोडग़ांव में आज खदान से बीएसपी कंपनी का लौह अयस्क लेकर जा रहे दो बड़ी हाईवा वाहनों को ग्रामीणों ने पकड़ा और माल बीएसएफ केम्प में खाली करवाकर चोरी छुपे ले जाने और वादाखिलाफी का आरोप लगाया । ग्रामीणों का कहना है कि भिलाई स्टील प्लांट कंपनी ने क्षेत्र में रोजगार देने और विकास करने की बात कही थी लेकिन अब तक कोई विकास का कार्य किया और ना ही किसी भी ग्रामीण को नौकरी दी है । जिसके विरोध में लौह अयस्क भरके जा रही वाहनों को रोककर खाली कराया गया है जब तक हमारी जनसुनवाई नही की जाएगी कोई माल वाहनों को जाने नही देने की बात कही । वही पुलिस ने भी ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच कोई बड़ा विवाद ना हो इसके लिए वाहनों को केम्प के पास खाली कराके वापस भेज दिया ।
जिले के खोडग़ांव से रावघाट माइंस का लोह अयस्क खनन करके भिलाई इस्पात सयंत्र ले जाने से पूर्व इलाके के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के सपने दिखाये थे लेकिन सपने सिर्फ सपने बनकर रह गए । स्वास्थ , शिक्षा , सड़क , पानी जैसी मूलभूत सुविधाओ के लिए ग्रामीणों को दो चार होना पड़ रहा है वही रावघाट की पहाड़ियों से मिलने वाले वनोपज से ग्रामीण अपना जीवन यापन पीढ़ियों से करते आये है और पेड़ व पहाड़ की ये पूजा अर्चना करते आये है ।
लेकिन इन पहाड़ियों से खनन कार्य होने से इनके देवी देवताओं व जीवन यापन करने के साधन वनोपज इनसे छीन जाने से आने वाली पीढ़ी का क्या होगा इसकी चिंता ग्रामीणों को सताने लगी है वही बीएसपी की वादाखिलाफी की वजह से खनन कार्य बंद करने की मांग कर ग्रामीण कर रहे है ।