IED बम की चपेट में आने से एक जवान हुआ शहीद और एक जवान घायल। सड़क निर्माण को सुरक्षा देने निकली थी आईटीबीपी 53 बटालियन की टीम।
नारायणपुर: नक्सलियों की माड़ डिवीजन पार्टी ने आज फोर्स पर हमला किया है, सुबह लगभग 8.30 पर घटना को अंजाम दिया। जिसमे आईटीपीबी के एक जवान शहीद हुए जवान का नाम राजेंद्र सिंह है और घायल जवान का नाम महेश है। सोनपुर थानाक्षेत्र के ढोंडरीबेड़ा के पास हुई घटना। नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है,
नारायणपुर मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर पश्चिम में सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत है यह घटना घड़ी है, नारायणपुर जिला को महाराष्ट्र से जोड़ने के लिए रोड निर्माण कार्य बड़ी युद्ध स्तर पर चालू है , अबूझमाड़ में रोड बनने को लेकर नक्सली नाराज हैं क्योंकि अबूझमाड़ नक्सलियों का कोर एरिया माना जाता है.
नक्सली अबूझमाड़ को अपना राजधानी बताते हैं जहां पर नक्सली फल फूल पा रहे हैं यह क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ क्षेत्र है जोकि अबूझमाड़ और महाराष्ट्र तक फैला हुआ है इस क्षेत्र को जुड़ने के लिए लगातार पोस्ट द्वारा रोड पुलिया का निर्माण किया जा रहा है इसीलिए हर रोज की तरह आज सुबह भी फोर्स की एक टुकड़ी रोड ओपनिंग करने निकली हुई थी सोनपुर थाना से महज 2 किलोमीटर में यहां घटना घटी है । जिस क्षेत्र में घटना घटी है उस क्षेत्र को फोर्स द्वारा लगातार सचिव किया जा रहा है।