नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल खिलाड़ियो ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार, कहा करेंगे मेडल की बौछार
सौगात के लिए मलखम्ब का प्रदर्शन एवं गुलाल उड़ाकर मनाई खुशियां
नारायणपुर 09 मार्च 2022-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बजट सत्र के दौरान मलखम्ब खिलाड़ियों के लिए नारायणपुर जिले में अकादमी बनाने की घोषणा कर खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है। इस फैसले से जिले के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। मलखम्ब प्रशिक्षण कर रहे खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस सौगात के लिए मलखम्ब का प्रदर्शन एवं रंग-गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाई। खिलाड़ियों ने कहा कि हम इस अकादमी में और अधिक प्रशिक्षण लेकर मेडलों की बौछार करेंगे और नारायणपुर सहित छत्तीसगढ़ और देश का नाम रोशन करेंगे। प्रशिक्षक मनोज प्रसाद ने कहा कि यह मलखम्ब खिलाड़ियो के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इससे खिलाड़ियों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।
बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा मल्लखम्भ खेल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभागियों को अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अभ्यास हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है, प्रशिक्षण केन्द्र में कुल 120 खिलाड़ी पंजीकृत है, जिसमें लगभग 80 खिलाड़ी नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण में 40 बालक तथा 40 बालिकाए शामिल है। इस प्रशिक्षण केन्द्र से लगभग 40 प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया गया है।
32वीं राष्ट्रीय मलखम्भ चौम्पियनषिप बिलासपुर 2020 में जिले के मलखंभ खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण पदक एवं 3 कास्य पदक प्राप्त कर चुके हैं। जिले के मलखम्भ खिलाड़ी दिल्ली, मुंबई, गुजरात, गोवा, तमिलनाडू , मध्यप्रदेश में भी अपने राज्य छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर अपने खेल व हुनर का परचम दिखा चुके हैं। उज्जैन 2021 में मल्लखंब की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के मल्लखंभ खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, एक सिल्वर और 29 बा्रंज मैडल इस प्रकार कुल 40 मैडल जीतकर नारायणपुर जिले का नाम रौशन किया है , जिले के जूनियर प्रथम टीम , सब जूनियर टीम के बाद सीनियर के बालिका वर्ग और बालक वर्ग ने टीम चौंपियनशिप और पिरामिड चौंपियनशिप में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से 48 खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु किया गया था, जिसमें से 40 मल्लखंभ के खिलाड़ी नारायणपुर जिले के थे।अब तक जिले के मल्लखंभ खिलाड़ियों द्वारा स्कूल गेम्स , राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 161 पदक प्राप्त कर चुके हैं , इस वर्ष 2022 होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलो इंडिया स्कीम जो की पंचकुला , हरियाणा में आयोजित होने जा रही है जिसमे अबूझमाड़ मल्लखंभ अकादमी से 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमे जीतने के बाद खिलाड़ियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होना होता है , साथ ही भारत सरकार द्वारा खिलाड़ियों को 8 साल के विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं , इसी के साथ खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण इस वर्ष सितंबर में होने वाली वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए हो रहा है , जिसमे हमारे अबूझमाड़ नारायणपुर के खिलाड़ी अपना विशेष स्थान बनाएंगे व स्वर्ण पदक प्राप्त करने सफलता हासिल करेंगे ।