छत्तीसगढ़ क्रिकेट का भविष्य 14 साल का यश कुमार वर्धा छत्तीसगढ़ प्लेट कंबाइन की सीनियर टीम में शामिल 

छत्तीसगढ़ क्रिकेट का भविष्य 14 साल का यश कुमार वर्धा छत्तीसगढ़ प्लेट कंबाइन की सीनियर टीम में शामिल 

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जो रायपुर में दिनांक 5/2/2022 मैं आरंभ हुई थी जिसमें नारायणपुर ने अपने सभी मैसेज को ड्रॉ किया था जिस टीम में 14 साल के यश कुमार वर्धा को भी जगह मिली थी यश अपने तीनों ही मैसेज में शानदार प्रदर्शन किया था अपने आखिरी मैच में सीनियर वर्ग कोरिया के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट में अंडर 14 टीम के किसी भी खिलाड़ी के रूप में सीनियर वर्ग में शतक मारने का रिकॉर्ड बनाया तथा अपने खेल से समस्त सिलेक्टर मैच ऑब्जर्वर से प्रशंसा पाई थी जिसके बाद यश को एलिट ग्रुप में प्लेट कंबाइन छत्तीसगढ़ की तरफ से खेलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है आज तक छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के इतिहास 14 वर्ष के बालक को कभी भी सीनियर वर्ग में खेलने का मौका नहीं मिला है ।

पहली बार होगा कि सीनियर वर्ग में अंडर फोर्टीन का बालक छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी टीम में आने के लिए अपने खेल का जौहर 9 मार्च से कांकेर में होने वाले ग्रुप के मैसेज में खेलेगा छत्तीसगढ़ क्रिकेट में यह एक ऐतिहासिक समय है पहले भी यश ने अनेक रिकॉर्ड बनाए यस पहले ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की अंडर 16 तथा अंडर फोर्टीन प्लेट कंबाइन के कैप्टन रह चुके हैं जो टूर्नामेंट कोरोना की वजह से कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन कर दिया गया यश मैं छत्तीसगढ़ क्रिकेट का एक सुनहरा भविष्य देखा जा रहा है जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री कमल जीत आहूजा एवं कोषाध्यक्ष सुनील सिंह राठौर सीनियर टीम के सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष जिम्मी कुमार ने यश को हार्दिक बधाई दी है तथा उन्हें आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी आज पूरा नारायणपुर यश एवं अंडर 14अंडर 16 एवं अंडर-19 के खिलाड़ियों प्रेरित कर रहा है कि वह ना केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में नारायणपुर का नाम रोशन करें पूरे छत्तीसगढ़ में आज नारायणपुर को यंग जनरेशन के शानदार खिलाड़ियों तथा छत्तीसगढ़ क्रिकेट आगे ले जाने के लिए प्रमुख जिलों में से एक माना जा रहा है

Exit mobile version