घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटेडोंगर में आईटीबीपी की 45वीं बटालियन का सिविक एक्शन कार्यक्रम

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटेडोंगर में आईटीबीपी की 45वीं बटालियन का सिविक एक्शन कार्यक्रम

 

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सुरक्षा के साथ-साथ जनसेवा का निर्वहन कर स्थानीय जनता से अपने मैत्रीपूर्ण संबंध प्रगाढ़ करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है इसी क्रम में आईटीबीपी की 45 वीं बटालियन जो कि नारायणपुर जिले के अंदरूनी क्षेत्र में तैनात है क्षेत्र में घोर नक्सलवाद से निपटने के साथ-साथ से निपटने के साथ-साथ जनता को उनकी सुरक्षा एवं सेवा का भरोसा दिलाते हुए दिनांक 25 फरवरी 2022 को श्री भानु प्रताप सिंह सेनानी 45 वी वाहिनी की अध्यक्षता में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर छोटे डोंगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के अंदरूनी गांव मुंडाटीकरा,बड़पाल, सहपाल,कांकेरबेड़ा, भाकेर,चमेली, रोतार, गोरदंड एव तुरुषमेटा के लगभग 210 जरूरतमंद लोगों को दैनिक उपयोग में आने वाले परिधान जैसे की साड़ी,टी-शर्ट ,लोअर , ट्रैक सूट, तौलिया, लूंगी, बेडशीट, मच्छरदानी, विविध वस्तुएं जैसे कि रेडियो सेट ,वाटर कैंपर ,शादी समारोह के सामुदायिक तौर पर काम आने वाले बर्तन कढ़ाई ,गैस चुला, पलटा एवं रसोई में काम आने वाले कई प्रकार के बर्तनों, स्कूली बच्चों को नोटबुक, किताबे, लेखन सामग्री, खेलकूद का सामान एव किसानों को खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक आदि का वितरण किया। इस आयोजन के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीमती हराथी पी ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें साफ सफाई रखने और स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने एवं गर्भवती महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान ध्यान रखने वाली बातों आदि का परामर्श दिया और आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयां वितरित की, वही पशु चिकित्सक डॉ अखिलेश तोमर द्वारा पालतू पशुओं की देखरेख के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दवाइयां दी गई ।। इस आयोजन के दौरान श्री भानु प्रताप सिंह सेनानी 45वीं वाहिनी द्वारा ग्रामीणों को संबोधित कर कहा गया कि भारतीय सीमा पुलिस बल को अपना मित्र समझे, बटालियन क्षेत्र में रह रहे स्थानीय जनता की सुरक्षा के साथ-साथ सहायता, जनसेवा और विकास हेतु सदैव तत्पर रहेगी। आयोजन में उपस्थित जनसैलाब और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा किए जा रहे लोकहित कार्यक्रम की भरसक सराहना की गई। इस आयोजन के दौरान श्री शब्द प्रकाश पुनिया एव श्री सुरेश चंद्र सहायक सेनानी भी उपस्थित रहे।।

 

Exit mobile version