रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यामंदिर, इरकभट्टी एवं इरकभट्टी ग्राम के नव युवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत विभिन्न खेलों का किया आयोजन ।

 रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यामंदिर, इरकभट्टी एवं इरकभट्टी ग्राम के नव युवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत विभिन्न खेलों का किया आयोजन ।

 

अबूझमाड़ के इरकभट्टी में रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा कई कार्यक्रमों का करवाया आयोजन जिसमें  क्रिकेट, वॉलीबॉल, महिलाओं के लिए मटकी फोड़, म्यूजिकल चेयर इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में इरकभट्टी के युवा वर्ग द्वारा खेल गतिविधियों का संचालन किया गया। कुरुषणार, कुंदला, कोहकामेटा, कुतुल, कच्चापाल, बासिंग, सोनपुर गांव प्रतियोगिता में भाग लिया था। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में कुंदला ने कुरुषणार को हराकर विजयी रहा।
वॉलीबॉल युवा वर्ग में कुतुल ने कोहकामेटा को फाइनल मुकाबले में हराकर विजेता रहा और माध्यमिक वर्ग में इरकभट्टी ने कच्चापाल को हराकर विजयी हुए।


क्रिकेट में विजेता को ट्राफी के पांच हजार एक रुपये का पारितोषिक मुख्य अतिथि स्वामी कृष्णामृतानन्द महाराज, प्राचार्य, विवेकानन्द विद्यापीठ, नारायणपुर के द्वारा प्रदान किया गया तथा उपविजेता को ट्रॉफी के साथ तीन हजार रुपए प्रदान किया गया। समापन समारोह में प्राचार्य महाराज के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अजित मेनन सर, इरकभट्टी आश्रम के प्रधान अध्यापक श्री टीकाराम साहू सर, कच्चापाल के प्रधान अध्यापक श्री कमलेश शर्मा सर उपस्थित थे। इसके अलावा इरकभट्टी, कच्चापाल एवं कुंदला के शिक्षकवृंद उपस्थित थे। इरकभट्टी के छोटे, बड़े एवं बुजुर्ग ग्राम वासियों ने उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता शामिल हुए तथा आनंद उठाया।

Exit mobile version