नारायणपुर के विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला की तैयारी शुरू

नारायणपुर के विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला की तैयारी शुरू

 

नारायणपुर, 20 फरवरी, 2022-नारायणपुर के विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला की तैयारी शुरू हो गयी है। कलेक्टर  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार 5 दिन के लिए लगने वाले मेले की तैयारी में पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है। मेला स्थल पर पहुंचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी  मोबिन अली ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान होना चाहिए। उन्होंने साफ सफाई, बिजली, पानी, मुख्य मंच, पार्किंग, जल निकासी सहित जनसुविधाओं की जानकारी ली और समय पूर्व सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version