पकड़ा गया गालीबाज कांग्रेसी नेता, एसपी व गृहमंत्री को चैलेंज करने वाला अब सलाखों के पीछे

बालोद: 4 दिन पहले पुलिसिया कार्यवाही पर अड़ंगा डालने के साथ में पुलिस कर्मचारियों को गाली गलौज करने और एसपी व गृह मंत्री को चैलेंज करने वाला कांग्रेसी नेता आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया है…. दरअसल देवरी थाना क्षेत्र के पिनकापार चौकी के पुलिस कर्मचारी अवैध लकड़ी की तस्करी की जानकारी पर गिधवा गांव में लकड़ी से भरे एक ट्रैक्टर को रोका…. जिसके बाद अपने आप को प्रदेश का कांग्रेसी नेता बता कर ललित साहू नामक व्यक्ति वहां मौजूद खाकर धारियों को बुरा भला कहते हुए जमकर गालियां दी…. यही नहीं बल्कि जिले के पुलिस अधीक्षक और गृह मंत्री को भी चैलेंज किया था…. 4 दिन बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन मोड में आई और देर रात ललित साहू के खिलाफ देवरी थाने में मामला दर्ज किया गया…. और दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने विशेष टीम गठित कर ललित साहू को पड़कने के लिए रवाना किया…. ललित साहू को इस बात की भनक लगते ही वह भागने की फिराक में था तभी डोंगरगांव से पुलिस ने उसे धर दबोचा….. जिसके बाद ललित साहू को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

 

Exit mobile version