वेलेंटाइन डे मनाने पहुंचे युवक युवतियों को मधुमखियों ने दौड़ाया.

 वेलेंटाइन डे मनाने पहुंचे युवक युवतियों को मधुमखियों ने दौड़ाया.

 

जशपुर  खुड़ियारानी गुफा पहुंचे थे अनेक जोड़े.
नाच गाने का शोर से नाराज हो गई थी मधुमक्खियां
फूलों के गुलदस्ते, खाने पीने का सामान छोड़ मुश्किल से भाग कर बचाई जान.

बगीचा तहसील में है खुडिया रानी गुफा

 

02

पर्यटन के रूप में विकसित करने कलेक्टर ने बिंजली डेम का किया निरीक्षण

नारायणपुर, 14 फरवरी 2022-कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज नारायणपुर जिला मुख्यालय के समीप बिंजली डेम का निरीक्षण किया और बिंजली डेम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने विकास की संभावनाएं तालशी। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने डेम में मछलीपालन करने वाले समूह के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम के लोगों का समूह बनाकर पंजीयन कराया जाये। कलेक्टर ने डेम के किनारे केरलापाल को जोड़ने वाले मार्ग का सड़क निर्माण कराने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियौं को दिये। इसके साथ ही बिंजली डेम के नीचे स्व वित्तीय समावेशन योजनांतर्गत काम्प्लेक्स निर्माण कर ग्रामवासियों को उपलब्ध कराने कहा, ताकि ग्रामवासियों को रोजगार की उपलब्धता हो सके। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े के अलावा जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version