नक्सली मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, दोनों ओर से जारी है गोलीबारी…घटने की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।

नक्सली मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, दोनों ओर से जारी है गोलीबारी

 

बीजापुर: नक्सली-सुरक्षाबल मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद तथा एक के घायल होने की खबर आई है। मुठभेड़ शनिवार सुबह शुरू हुई जब सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों पर घात लगाए नक्सलियों ने हमला बोल दिया। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और गोलियों के जवाब गोलियों से देना शुरू कर दिया। गोलीबार में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए। वहीं एक जवान घायल है। इस घटने की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।

बीजापुर के तिम्मापुर पुतकेल के जंगल

उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़।crpf168 के बटालियन और नक्सलियों के बीच चल रही है मुठभेड़।

मुठभेड़ में असिसटेंट कमांडेंट SB तिर्की शहीद झारखंड के है निवासी

बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।

Exit mobile version