अंजली हॉटल के सामने खड़े मोटर सायकल चोरी के आरोपी चढ़ा नारायणपुर पुलिस के हत्थे 

 

अंजली हॉटल के सामने खड़े मोटर सायकल चोरी के आरोपी चढ़ा नारायणपुर पुलिस के हत्थे 

नारायणपुर:शहर के अंजली हॉटल के सामने खड़े ग्राहक के मोटर सायकल एच एफ डिलक्स सीजी 17 केजी 4402 को चोरी करने वाले आरोपी विजय मरकाम पिता धनीराम मरकाम निवासी रोगाडीह थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागावं को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

घटना बखरूपारा अंजली हॉटल के सामने नारायणपुर का है। जहां दिनांक 08.02.2022 को प्रार्थी कुरुमेल्ली सुदर्शन पिता कुरूमेल्ली कनकाराव उम्र 22 वर्ष जाति नाई साकिन बखरूपारा नारायणपुर वार्ड क० 07 थाना जिला नारायणपुर अपने दोस्त आकाश पैकरा के साथ अंजली हॉटल में भारता करने गया था और होटल के बगल में अपने मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स सीजी 17 केजी 4402 को खड़ा कर लॉक कर नास्ता किये नास्ता करने के बाद करीबन 01:10 बजे हॉटल से बाहर निकल कर देखा तो मोटर सायकल गायब था। जिसका आस पास खोजबीन कर पता किये, बाद थाना नारायणपुर उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि उसके मोटर सायकल के सीजी 17 के. जी. 4402 कीमती करीबन 30,000/ रूपये को किसी अज्ञात चोर ने अंजली हॉटल के सामने से चुराकर ले गया है पर थाना नारायणपुर में अपराध कं. 26/2022 धारा 379 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री गिरिजा शंकर जायसवाल* के लगातार दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा अंजली हॉटल का सीसीटीवी फुटेज खगाला, जिस पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त मोटर सायकल को चलाते हुए लेकर जाना दिखाई देने पर शहर के अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जो उसी व्यक्ति द्वारा कोण्डागाव की और जाना पाया गया। जिस पर लगातार कोण्डागावं, फरसगाव, केशकाल, विश्रामपुरी तक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आगे बढ़े, जिस पर उक्त व्यक्ति विश्रामपुरी तक जाना पाया गया विश्रामपुरी पहुंचकर ग्रामिणो को उक्त व्यक्ति का फुटेज फोटो दिखाकर पुछताछ करने पर ग्राम रोगाडीह थाना ● विश्रामपुरी जिला कोण्डागावं का होना पता चलने पर उक्त व्यक्ति को हिरासत लेकर पुछताछ करने पर चोरी गये मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स सीजी 17 केजी 4402 को चोरी करना कबुल करने व रोगाडीह पुजारी पारा पीकेश मरकाम के घर के सामने खड़ा करना बताने पर *आरोपी- विजय मरकाम पिता स्व. धनीराम मरकाम उम्र 22 वर्ष जाति लोहार निवासी-रोगाडीह थाना विश्रामपुरी, जिला कोंडा गांव* के निशान देही पर उक्त मोटर सायकल को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का करना पाये जाने एवं आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने तथा आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आज दिनांक 11.02.2022 के 14:45 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
*प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने में स्वयं थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बंजारे, निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू सउनि० जयलाल ध्रुव, आरक्षक 815 शंकर गोटा, 657 गोविन्द पटेल, वाहन चालक सहा. आर. 5283 रमेश पोटाई के द्वारा लगभग 50-60 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए उक्त आरोपी तक पहुॅचकर आरोपी को दबोचने व चोरी गये मशरूका हीरो एच एफ डिलक्स सीजी 17 केजी 4402 कीमती लगभग 30,000/- रूपये को बरामद करने में सराहनीय योगदान रहा है।*

Exit mobile version