
बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार यह मात्र दिनों के नाम नहीं कलेक्टर ने जारी किया आदेश अबूझमाड़ विकासखंड में पदस्थ अधिकारियों को अबूझमाड़ के मुख्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालय का संचालन कर अबूझमाड़ वासियों का अधूरा काम पूरा करेंगे।
नारायणपुर: जिला में दो ब्लॉक नारायणपुर और ओरछा अबूझमाड़ हैं, जिसमें ओरछा विकासखंड का सारा काम नारायणपुर मुख्यालय में होता रहा है कारण ओरछा विकासखंड का भौगोलिक संरचना है और दूसरा नक्सलवाद जिसके कारण दूरसंचार ,सड़क, सभी पंचायतों में नहीं होने के कारण संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उस जगह तक ठीक तरह से कार्य नहीं कर पाते जिसके कारण बहुत सारी समस्या ओरछा वासियों को भोगना पड़ता है ।
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने योजना तैयार की है अबूझमाड़ के मुख्यालय में सप्ताह के 3 दिन अबूझमाड़ के मुख्यालय में रहकर कार्य करेंगे।
यह पहला बार है की जिला के कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है निश्चित तौर पर अबूझमाड़ के निवासियों को जिसका फायदा होगा यहां आज भी इस जगह के निवासी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार, यातायात परिवहन, दूरसंचार, राशन जैसे जरूरी चीजों के लिए कई मिलो तक पैदल यात्रा करते आ रहे हैं।
क्या यहां अबूझमाड़ के लिए कुछ राहत भरा योजना होगा और संबंधित विभाग के अधिकारी अबूझमाड़ मुख्यालय में उपस्थित रहकर कार्य कर पाएंगे।