कलेक्टर  रितुराज रघुवंशी ने आश्रम-छात्रावासों का किया निरीक्षण, कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षक को किया निलंबित

 

कलेक्टर  रितुराज रघुवंशी ने आश्रम-छात्रावासों का किया निरीक्षण, कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षक को किया निलंबित

 

कलेक्टर  रितुराज रघुवंशी आज नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड एवं छोटेडोंगर में संचालित आश्रम-छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एकलव्य आवासीय विद्यालय में अव्यवस्था एवं कार्य में लापरवाही पाये जाने के पर अधीक्षक श्री मनीराम वड्डे को निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय में बच्चों के लिए तैयार किये जा रहे भोजन का भी अवलोकन किया और उसकी गुणवत्ता देखी। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने बच्चों से नाश्ता, भोजन आदि की जानकारी ली।

उन्होंने अधिकारियेां को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध हो इस बात का ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों के खेलने हेतु खेल सामग्री एवं आश्रम-छात्रावास की खाली जगह पर सब्जी-भाजी लगाने के निर्देश दिये।

Exit mobile version