जिला फुटबॉल संघ नारायणपुर
5 A साइड गर्ल्स फुटबॉल लीग मैच का समापन
नारायणपुर की इतिहास में सिटी ग्राउंड में पहली बार 5 A साइड गर्ल्स फुटबॉल लीग जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजन किया गया l इसमें लामा फुटबॉल एकेडमी के बच्चे द्वारा कंबाइन ग्रुप मैच खेला गया l जिसमें 2 टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया l फाइनल मैच में टीम ए और टीम बी के बीच मैच खेला गया l मैच के दौरान हर्षिता ने अपनी टीम के लिए शानदार तीन गोल के साथ अपनी टीम को विजय हासिल करवाई l पुरस्कार वितरण के दौरान सबसे अधिक गोल करने वाली हर्षिता को बेस्ट स्कोरर और बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वर्षा दास , बेस्ट गोलकीपर साक्षी सोनी , उभरता हुआ खिलाड़ी वंदना उसेंडी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच हर्षिता रही l फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष एके फारूकी सर, जिला फुटबॉल संघ के सचिव, अजीत मेनन सर व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री पंकज जैन , जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष श्री अनुराग नाग , विश्व दीप्ति स्कूल के प्रिंसिपल जोमोन फादर सर , और लामा फुटबॉल अकैडमी उपस्थित थे।