छत्तीसगढ़ टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने के लिए आज दे रहे हैं ट्रायल, नारायणपुर जिला से जी तोड़ मेहनत कर सीनियर की लिस्ट में जगह बनाने हो रही है जद्दोजहद।
नारायणपुर -छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट में सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता 15 फरवरी से रायपुर में होनी है, जिसके लिए नारायणपुर क्रिकेट संघ द्वारा टीम बनाने आज से नारायणपुर के बॉयज स्कूल ग्राउंड में ट्रायल रखा गया है, जहां नारायणपुर के अलग-अलग 12 मोहल्ले से प्लेयर ट्रायल देने पहुंचे हुए हैं,
जहां पर सभी ग्रुप के खिलाड़ियों को ट्रायल देने के लिए सूचना दी गई थी, आज सुबह से ही तैयार होकर ग्राउंड में प्लेयर्स मेहनत करते दिख रहे हैं,
ट्रायल में कम उम्र के खिलाड़ियों का दबदबा लग रहा है जहां कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के राजधानी में अपना नाम रोशन कर आए हैं उन खिलाड़ियों में भी आज पसीना बहा कर ट्रायल दे रहे हैं,
वही सीनियर खिलाड़ी मुकेश बघेल हरफनमौला खिलाड़ी भी जमकर प्रैक्टिस करते दिख रहे थे। मुकेश बघेल नारायणपुर के बेस्ट ऑल राउंडर खिलाड़ी में से एक जाने जाते हैं जिनकी बैटिंग स्किल बड़ी ही कलात्मक है जो बेड से अच्छे खासे रन बनाकर अपने टीम को एक सही पोजीशन तक बनाए रखते हैं साथ ही बॉलिंग में अच्छे स्पिनर का रोल अदा करते हैं जिनका फील्डिंग भी काबिले तारीफ है।
मुकेश ने चर्चा में बताए कि नारायणपुर में क्रिकेट का एक अच्छा माहौल है यहां सभी वर्ग के खिलाड़ी कुछ सालों से अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं निश्चित ही आगे चलकर खेल की स्थिति और सुधर जाएगी। आज के ट्रायल में मुख्य रूप से कृष्णा राय, उदय उइके,अलीम, अल्तमस, और साथी खिलाड़ी ग्राउंड में ट्रायल करते नजर आ रहे थे।
वही नारायणपुर क्रिकेट में सचिव कमलजीत सिंह आहूजा ,कोषाध्यक्ष सुनील सिंह राठौर एवं कोच पुष्पेंद्र शर्मा ट्रायल में सहयोग कर रहे है।
दंडकारण्य दर्पण