विधानसभा चुनाव मे ज्यादा समय नही अभी से कमर कस ले :विक्रम उसेंडी ,भाजपा कार्यालय मे आजीवन सहयोग निधि संग्रहण हेतू बैठक आयोजित

विधानसभा चुनाव मे ज्यादा समय नही अभी से कमर कस ले –विक्रम उसेंडी

भाजपा कार्यालय मे आजीवन सहयोग निधि संग्रहण हेतू बैठक आयोजित

नारायणपुर- जिला भाजपा कार्यालय नारायणपुर में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व वनमंत्री विक्रम उसेंडी के मुख्य आतिथ्य में एवं नारायणपुर संगठन प्रभारी भरत मटियारा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, भाजपा नेता गौतम गोलछा,नारायण मरकाम की उपस्थिति में आजीवन सहयोग निधि के संबंध में बैठक हुई। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हर साल पार्टी कोष में आजीवन सहयोग निधि जमा किया जाता है। सभी मंडलों में इसी माह आजीवन सहयोग निधि का संग्रह करना है। सभी जिला पदाधिकारी और मण्डल अध्यक्ष तैयारी प्रारंभ करें। आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नही है,कमर कस कर अभी से सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाना है।वही उन्होनें तीनो मंडल अध्यक्षो से संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा की जिसमे बूथ गठन व सरल पोर्टल के कार्यो के बारे मे जानकारी ली और जल्द से जल्द बचे कार्यो को पुरा करने का आग्रह किया। जिला प्रभारी भरत मटियारा ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। सभी मंडलो में 11 फरवरी से आजीवन सहयोग निधि संग्रह के कार्य को प्रारंभ करना है। बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने भी सम्बोधित करते हुये संगठनात्मक विषय पर विस्तार से अपनी बात रखते सभी से सहयोग निधि मे अपना योगदान देने की बात कही।सभा का सफल संचालन भाजपा जिलामहामंत्री संजय नंदी ने किया।इस अवसर पर भाजपा नेता जागेश्वर ठाकुर,संदीप झा,मरण शील,संतनाथ उसेंडी,प्रताप मंडावी,जैकी कश्यप,जयप्रकाश शर्मा,संजय तिवारी,सोनू कौर्राम,पंकज जैन,अभिषेक बेनर्जी,प्रशांत सिंह,मनोज चालकी,सचिन जैन,मंगडू नूरेटी,राजेन्द्र प्रजापति,अविनाश देवांगन,मयंक जैन,केसर निषाद,बबिता ठाकुर,शन्ति ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Exit mobile version