जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
जांच शिविर में 35 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग
नारायणपुर 7 फरवरी 2022-कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल की भांति इस वर्ष भी जिला अस्पताल नारायणपुर में बीते दिनों विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस बार विश्व कैंसर दिवस का थीम क्लोज द केयर गैप के थीम पर कैंसर को पहचानने हेतु सकारात्मक पहल की जा रही है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी सर ने बताया कि कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति नारायणपुर के तत्वधान में जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 35 मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें से 4 मरीज में कैंसर के शुरुआती लक्षण पाए गए। एनसीडी प्रोग्राम के नोडल अधिकारी प्रशांत गिरी ने बताया कि एनपीसीडीसीएस प्रोग्राम के अंतर्गत कैंसर मरीजों का स्क्रीनिंग किया जा रहा है !
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने बताया कि कैंसर मरीजों का निशुल्क जांच एवं उपचार प्रदान किया जा रहा है। डॉक्टर साहब ने बताया कि मुख में अल्सर के घाव अगर बार-बार हो रहे हैं और वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पा रहे हैं या शरीर में कोई गांठ बना हुआ है या ब्रेस्ट से बार-बार पानी का रिसाव हो रहा है । ब्रेस्ट के आकार में बदलाव हो रहा है यह बच्चेदानी से गंदे पानी का रिसाव महावारी का अनियमित होना। यह संभोग के समय खून आना यह सारे कैंसर के प्रारंभिक लक्षण हो सकते हैं। कैंसर से बचाव के लिए उन्होंने धूम्रपान एवं तंबाकू का सेवन ना करने ,वजन को नियंत्रित रखने ,शारीरिक क्रिया लगातार करने ,उचित आहार लेने ,शराब का सेवन ना करने ,सुरक्षित यौन संबंध रखना, एवं तेज धूप से बचने की सलाह दी गई है।