जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन व हेल्परों का हुआ प्रशिक्षण

जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन व हेल्परों का हुआ प्रशिक्षण

 


गीदम, दंतेवाड़ा /05 फ़रवरी 2022

जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सदस्य एवं सचिव श्री निखिल कंवर के मार्गदर्शन में ग्रामों में संचालित नल जल योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए जल जीवन मिशन के मार्गदर्शिका अनुसार पम्प ऑरेटर, इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर एवं हेल्पर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन सभा कक्ष जनपद पंचायत, गीदम में किया गया। जिसके अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड गीदम के सहायक अभियंता श्री देवेन्द्र आर्मो , जल जीवन मिशन के जिला समन्यवयक आईएसए शिल्पी शुक्ला, विलेज डेवलपमेंट सोसायटी के टीम लीडर प्रतीक मिश्रा उपस्थित रहें। जिसमें विकासखण्ड गीदम के 6 ग्राम क्रमशः जावंगा, कार्ली, गुमड़ा, कसौली 1, नागुल, हीरानार के उपस्थित 32 प्रशिक्षणार्थियों को पम्प ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर एवं हेल्पर का प्रशिक्षण दिया गया। लो. स्वा.यां. विभाग के तकनीशियन श्री प्रमोद एक्का द्वारा इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर श्री बलदेव ठाकुर द्वारा प्लंबर एवं मैकेनिकल क्रेडा विभाग के श्री आर. एन. नेताम द्वारा सोलर संबंधी विस्तार पूवर्क सैद्धांतिक एवं जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यस्थल में ले जाकर प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी श्री निखिल कंवर के द्वारा जल जीवन मिशन के प्रमुख उद्देश्य एवम अवयव के बारे में बारीकी से प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण-पत्र सहायक अभियंता के द्वारा वितरित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Exit mobile version