फेसबुक में विधायक और कांग्रेश पार्टी को टिप्पणी करने पर बीजेपी कार्यकर्ता को बिठाया थाना , पुलिस की कार्यवाही से नाराज होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा थाने में लगभग 3 घंटे दिया धरना, तब जाकर छोड़ा बीजेपी कार्यकर्ता को नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया पुतला दहन।
नारायणपुर- स्थानीय विधायक चंदन कश्यप पर टिप्पणी करने पर बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद लगभग 3 घंटे में छोड़ दिया।
टिप्पणी करने का कारण।
मानू नुरेटी की हत्या को लेकर विधायक द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही देने और नारायणपुर में जन्मदिन मनाने को लेकर की थी टिप्पणी।
पुलिस थाना में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने एक कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में धरने पर बैठकर पुलिस पर राजनीति दबाव पर कार्यवाही करने का आरोप बीजेपी लगा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन और भाजपा प्रदेश कार्य सदस्य गौतम एस गोलछा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदीप झा ने कहा कि भंरडा में हुई मानू नुरेटी की मौत पर स्थानीय विधायक चंदन कश्यप द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही देने और अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता रियाज खान ने फेसबुक पर तीखी टिप्पणी की थी जिसको लेकर पुलिस ने कांग्रेस के दबाव में गिरफ्तार किया है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने वालो के खिलाफ हमारे द्वारा शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही की गई यहां तक कि पुलिस अधीक्षक के खिलाफ फेसबुक में टिप्पणी करने वालो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई तो विधायक की टिप्पणी पर दबाव में गिरफ्तारी करना गलत है जब तक बीजेपी कार्यकर्ता को छोड़ा नही जाएगा तब तक धरने पर बैठने की बात कही।
वही पुलिस अधिकारियों से इस मामले पर बात करनी चाही गई तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
थाने के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, गौतम एस गोलछा, रतन दुबे, संदीप झा, अभिषेक झा, मरण शील, सुदीप झा बीजेपी महिला मोर्चा, बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष जैकी कश्यप सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित होकर थाने में धरना दिया।