नारायणपुर: भरंडा नक्सल मुठभेड़ को लेकर माओवादियों ने जारी किया पर्चा ।

नारायणपुर भरंडा नक्सल मुठभेड़ को लेकर माओवादियों ने जारी किया पर्चा ।

 

नारायणपुर के भरंडा में 24 जनवरी रात 1:30 बजे पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक व्यक्ति के मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को लेकर उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी के माओवादियों ने पर्चा जारी किया है।
माओवादियों ने पर्चे में घटना को लेकर फर्जी मुठभेड़ कर आम जनता को मारने की बात कही है नक्सलियों का कहना है इस प्रकार की घटना बस्तर में कई सालों से चलती आ रही है जहां आम आदमी जंगल में शिकार करने गया हो उस पर पुलिस फोर्स द्वारा नक्सली कहकर मारना जोकि बड़ी अपराध को दर्शाता है,
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र के गांव का नाम उल्लेख किया है जहां इस प्रकार की घटना घटी हुई है जिसमें सरकिंगुडा, इरसमेटा,तड़बल्ला, गुमरका, सिलगेर, जैसी घटनाओं को दर्शाया है।

Exit mobile version