बजट को लेकर शहर में  हलचल सबका ध्यान टीवी पर लगा रहा।

कल पेश हुए बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर भारत के संदर्भ में सम्बोधित किया इस दौरान भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भाजपा कार्यालय में मौजूद रह कर टी वी में लाईंव प्रसारण देखा व सुना वही बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेताओ ने इसे देश हित में लाभकारी बताया ।

तत्पश्चात् विगत दिनो संदेहास्पद मुठभेड़ में मारे गए मृतक मानू नुरेटी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर भाजपा ज़िलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, ज़िला महामंत्री संजय नंदी,भाजपा नेता रतन दुबे,संदीप झा,प्रताप मण्डावी,मरण शील,सुदीप झा,प्रभुनाथ देवांगन,प्रशांत सिंह ,संजय तिवारी,उत्तम जैन,जयप्रकाश शर्मा, पंकज जैन,आकाश ठाकुर,सोमजी कावडे,रीता मंडल,केसर निषाद आदि मौजूद थे।

Exit mobile version