
हिरंगई झारा में तीन गाड़ी को नक्सलियों ने जलाया
नारायणपुर। जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर हिरंगई झारा में शुक्रवार की शाम नक्सलियों के द्वारा तीन ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। घटना की पुष्टी एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने की है । मिली जानकारी के अनुसार सेमल लकड़ी लेने के लिए जगदलपुर से तीन ट्रक नारायणपुर आई थी। राजपुर से पांच किमी दूर नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया है। धनोरा थाना का मामला है। मालूम हो कि निक्को आमदई खदान शुरू होने से नक्सली हलचल बढ़ गई है। नक्सली घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।