गणतंत्र दिवस, 2022: कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास पुरुस्कृत

गणतंत्र दिवस, 2022: कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास पुरुस्कृत

नारायणपुर 26 जनवरी 2022- गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर कृषि महाविद्यालय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास को नारायणपुर जिले में विश्वविद्यालय के प्रगति के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत करते हुए माननीय कुलपति डॉक्टर एस.एस. सेंगर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ. दास द्वारा जिले में किसानों के प्रक्षेत्र के मृदा के परीक्षण सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण, केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न शासकीय योजनाओं के जिले में सफल क्रियान्वयन, कृषकों के प्रक्षेत्र तक कृषि की नवीन तकनीकी को पहुंचाने, जिला प्रशासन की मदद से कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना के लिए यह पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Exit mobile version