डीआरजी पुलिस फोर्स और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग में 1 अज्ञात माओवादी का शव बरामद: DSP अनुज कुमार

 

रात में सर्चिंग के दौरान डीआरजी फोर्स और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 01 अज्ञात माओवादी का शव बरामद किया गया है साथ ही एक भरमार हथियार के साथ भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। क्षेत्र में सर्चिंग जारी है। भरांडा थाना क्षेत्र अंतर्गतरात्रि लगभग 01:30 बजे की घटना बताइए जा रही हैं।

 

नारायणपुर जिला के उत्तर क्षेत्र नक्सलियों का किसकोडो एरिया कमेटी का बोल बाला चलता है, क्षेत्र में रावघात लौह खदान की अपार संपदा है जिसका विरोध लंबे समय से नक्सलियों द्वारा किया जा रहा है इस क्षेत्र में आए दिन नक्सलियों का उतपात कारनामा देखने को मिलता है।

पिछले कई दिनों से नक्सलियों ने इस क्षेत्र में जवानों के साथ मुठभेड़ होती रहती है,

क्षेत्र में लंबे समय के बाद पुलिस को एक कामयाबी मिली है, नक्सली की अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई है नक्सली डेड बॉडी के साथ आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग में मिला सामान नक्सली बैनर, दवाइयां, 3 किलो का कुकर आईडी बम, एक भरमार बंदूक, पिट्टू, नक्सली साहित्य, और कई दैनिक सामान पुलिस को मिला है।

 

 

Exit mobile version