
01
अबूझमाड़ क्षेत्र में गर्भवती माताओं एवं बच्चों को परम्परागत दोना में दिया जा रहा गरम भोजन
7000 बच्चों एवं 1800 गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन मिल रहा भोजन
शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्र की गर्भवती माताओं एवं आंबनबाड़ी में आने वाले बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य एवं सुपोषित कराने के लिए प्रतिदिन गरम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के लगभग 1800 गर्भवती माताओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले 7000 बच्चों को गरम भोजन दिया जा रहा है। अबूझमाड़ क्षेत्र के कुछ ग्रामों में इन महिलाओं एवं बच्चों को गरम भोजन परम्परागत तरीके से पत्तों से तैयार किये दोना-पत्तल में गरम भोजन दिया रहा है। वहीं कुछ स्थानों में टिफिन के माध्यम से भी भोजन का वितरण किया जा रहा है। गर्म भोजन में स्थानीय स्तर पर मिलने वाली हरी साग-सब्जी, दाल एवं चांवल दिया जा रहा है। शासन द्वारा कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और सहायिकाओं का सहयोग मिल रहा है।
02
निवर्तमान कलेक्टर श्री धर्मेश साहू को दी गई भावभीनी विदाई
जिले के निवर्तमान कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू को आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके नवपदस्थ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री रामसिंह सोरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वाास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत धुर्वे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
निवर्तमान कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कहा कि उन्हें जिले की विकास कार्यों में सभी जिला अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है और नवागत कलेक्टर को भी मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से इसी प्रकार सहयोग करने की समझाईश दी। उन्होंने अपने संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यो को साझा करते जिले के अधिकारियों के आपसी समन्वय की तारीफ की और कहा कि सीमित संसाधनों में भी विभागों के अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिला छोटा होने के बाद भी इस जिले में विकास की अपार संभावनाएं है, जिसके लिए जरूरी है कि सभी अधिकारी मिलकर टीम भावना से काम करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईपीएस श्री जितेन्द्र शुक्ला, सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपनी यादों को साझा किया। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की नई संचालक, भू अभिलेख, संचालक शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री में की गयी है।