दंतेवाड़ा: महिलाओं की गरिमा के प्रहरी महिला एवं बाल विकास विभाग के आला अधिकारी द्वारा विभागीय महिला अधिकारी की गरिमा हनन का मामला .

महिलाओं की गरिमा के प्रहरी महिला एवं बाल विकास विभाग के आला अधिकारी द्वारा विभागीय महिला अधिकारी की गरिमा हनन का मामला .

यह मामला जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग का है जहाँ महिलाओं की गरिमा के प्रहरी विभाग के जिला स्तर के आला दर्जे के अफसर जिल्ला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेन्द्र सिंह ठाकुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता बिंद से अपशब्दों , लिंगभेदक शब्दों के प्रयोग की शिकायत का मामला सामने आया है ।

अधिकारी की स्वेच्छाचारिता का आलम तो देखिए कहा जा रहा है कि आपकी CR कचरे के डबे में फेंक दी जाएगी | CR पर नमाकन नहीं करूंगा | जहाँ शिकायत करनी है , कर दो । विधायक , विभागीय सचिव , कलेक्टर से शिकायत कर को मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला ! पूर्व में भी बृजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा CR बिगाड़ने संबंधी धमकियाँ खुलेआम दी जाती रही हैं । अधीनस्थों को स्वयं अपने केबिन में बुलाया जाकर परियोजना अधिकारी को केबिन से बाहर निकाले जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दबाव डाला गया । यह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है , इसका चंदा करके ईलाज कराया जाना चाहिये । ‘ जैसे शब्दों का प्रयोग किसी भी स्थिति में किसी प्रयोग किया जाना सही प्रतीत नहीं हो रहा है ।

अधिकरी द्वारा किसी महिला अधिकारी अथवा सामान्य महिला के लिये अधिकारी की प्रशासनिक स्वेच्छाचारिता CR नहीं लिखूँगा , जहाँ शिकायत करनी है , कर लो । “

अधिकारी के महिला अधिकारी को अपशब्द : ” यह महिला मानसिक रूप से विभिप्त है , इसका चंदा करके इलाज कराया जाना चाहिये । ‘

Exit mobile version