अबूझमाड़ में सरपंच सचिव की धांधली लगातार जारी नवीन किचन शेड में जंग लगे प्रोफ़ाइल शीट लगाकर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को दे रहे है अंजाम

अबूझमाड़ में सरपंच सचिव की धांधली लगातार जारी

नवीन किचन शेड में जंग लगे प्रोफ़ाइल शीट लगाकर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को दे रहे है अंजाम

नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सरपंच सचिव द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किए जाने के कई मामले सामने आए हैं इस बार भी अबूझमाड़ के कंदाडी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम गुमियाबेड़ा और कोडोली के आंगनवाड़ी केंद्र में ग्राम पंचायत द्वारा किचन सेट का निर्माण कार्य किया गया है । इस नवीन किचन सेट में सरपंच सचिव द्वारा पुराने जंग लगे प्रोफाइल शीट लगाए गए हैं जिसमें जगह जगह से छेद हैं जिससे बारिश के दिनों में बारिश का पानी किचन सेट के अंदर ही गिरेगा । किचन शेड के निर्माण कार्य के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पुराने सीट नहीं लगाने की बाद भी सचिव से कही गई थी लेकिन पंचायत सचिव द्वारा इन किचन सीटों में पुराने जंग लगे प्रोफ़ाइल सीटों का उपयोग किया गया है वहीं किचन शेड के बीचो बीच सीट का ढक्कन भी नहीं लगाया गया है जिसके चलते पानी अंदर आएगा जबकि नवीन निर्माण कार्य में सभी चीजें नया लगाई जाती है लेकिन अबूझमाड़ के दूरस्थ इलाकों में अधिकारियों का दौरा नहीं होने का फायदा उठाते हुए ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच इस तरह की धांधली कर कर लाखों रुपए का वारा न्यारा करते आ रहे हैं । जिस वजह से अंदरूनी इलाकों में निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन हो रहे हैं , गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन सचिव सरपंच पर क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी क्योंकि इस तरह के कई मामले संज्ञान में आने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते सचिव सरपंच के हौसले बुलंद हैं और अबूझमाड़ में इस कदर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य लगातार कराया जा रहा है जिस पर लगाम लगाना जरूरी है ताकि अबूझमाड़ में भी गुणवत्ता वाले निर्माण कार्य हो और विकास की गति में तेजी आये ।

Exit mobile version