कोरोना की तीसरी लहर को देख गोविंदपुर में लग रहे मेले को प्रशासन ने कराया बंद

कोरोना की तीसरी लहर को देख गोविंदपुर में लग रहे मेले को प्रशासन ने कराया बंद

सुशील सलाम कांकेर

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लेकर राज्य सरकार भी गंभीर है,,,सभी जिले के कलेक्टर को निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही करने आदेशित किया है,,,संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कांकेर जिले में धारा 144 लगाई गई है,,,जिसके कारण कांकेर में हो रहे ऐतिहासिक मेले को भी बीच में बंद करवाया गया था,,

,इस दौरान गोविंदपुर में भी मेला आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा कर मेला आयोजित नही करने की बात कही गई थी,,,बावजूद इसके कुछ दुकानदार व मीनाबाजार कर्मचारियों द्वारा मेला लगाया जा रहा था,,,जिसकी प्रशासन को भनक लगते ही तत्काल पहुंच कर बंद कराया,,,, आपको बता दे कि गोविंदपुर का मेला आज दिन शुक्रवार को आयोजित होना था लेकिन बढ़ते संक्रमण व धारा 144 के तहत नहीं आयोजित हो रहा ।

Exit mobile version