पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अमित शाह को लिखा पत्र, दावते इस्लामी की गतिविधियों की जांच की मांग।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अमित शाह को लिखा पत्र, दावते इस्लामी की गतिविधियों की जांच की मांग ।

अंकुर तिवारी (सलाहकार दंडकारण्य दर्पण)

धमतरी:  छत्तीसगढ़ के रायपुर में दावते इस्लामी को शासकीय जमीन आबंटन को लेकर छापे इश्तेहार पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कुरूद विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कथित पाकिस्तानी संस्था दावत-ए-इस्लामी को रायपुर में 25 एकड़ शासकीय जमीन आबंटन के इश्तेहार मामले की जांच की मांग की है।

इसके अलावा अजय चंद्राकर ने अमित शाह को यह भी लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पाकिस्तानी संस्था दावत-ए-इस्लामी की गतिविधियों की जांच एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ में दावते इस्लामी को लेकर सियासी बवाल जारी है। वहीं, राज्य सरकार ने अखबारों में छपे इश्तेहार को एक त्रुटि बताकर पल्ला झाड़ लिया है।

Exit mobile version