नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम “अबूझमाड़ आइडल एवं डांसिंग सुपरस्टार” का हुआ शुभारंभ।
एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम “अबूझमाड़ आइडल एवं डांसिंग सुपरस्टार” का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में दिनाँक 02 एवं 03 फरवरी 2022 तक सिंगल और युगल गायन तथा सिंगल और युगल डांसिंग प्रतियोगिता का सलेक्शन राउंड चलेगा, जिसमें नारायणपुर जिला से कोई भी प्रतिभागी हिस्सा ले सकता है। इस कार्यक्रम की फाइनल प्रतियोगिता दिनाँक 04/01/2022 को DRG हॉल, नारायणपुर में होगा।
नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम “अबूझमाड़ आइडल एवं डांसिंग सुपरस्टार” के पहले दिवस आज लगभग 78 टीम के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम चरण के लिए अभी तक कुल 186 टीम ने अपना पंजीकरण कराया है।
कार्यक्रम की शुभारंभ के दौरान एसपी श्री जायसवाल ने प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी कला के क्षेत्र में आगे बढ़कर अबूझमाड़ और जिला नारायणपुर का नाम रौशन कर सकें इसलिए आपके प्रतिभा को उभारने के लिए हम आधारभूत प्रयास कर रहे हैं।
श्री जायसवाल ने कहा कि हम कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं आप सभी से अपेक्षा है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि आगे विभिन्न चरणों में प्रतियोगिता और खेलों का आयोजन कर हम आपको बेहतर अवसर प्रदान कर सकें तथा आप सहित पूरा नारायणपुर इस आयोजन को उत्सव की तरह एन्जॉय कर सके।