नारायणपुर पुलिस की प्रस्तुति से अबूझमाड़ आइडयल और डांसिंग सुपरस्टार करेंगे शिरकत मचाएंगे धूम।

नारायणपुर पुलिस की प्रस्तुति से अबूझमाड़ आइडयल और डांसिंग सुपरस्टार करेंगे शिरकत मचाएंगे धूम।

नारायणपुर पुलिस की अनोखा पहल से क्षेत्र के कलाकारों को मिलेगा मंच अब दिखाएंगे जलवा।
आरआई दीपक साव से चर्चा के दौरान बात हुई तो दिल की बात सामने आई साव जी ने का अबूझमाड़ घोर नक्सल क्षेत्र होने के साथ कलाकारों का भी जगह है इस क्षेत्र में बड़े ही मेहनती और लगन शील लोग हैं इन्हें थोड़ी सी सहयोग की जरूरत से बहुत आगे तक पहुंच सकते हैं नारायणपुर पुलिस की कोशिश है इस क्षेत्र में जितने भी सिंगिंग और डांसिंग की कलाकार अपना जलवा दिखाना चाहते हैं उनके लिए खुला मंच है वह चाहे दो किसी भी गाना और डाल को प्रस्तुत कर सकते हैं।
आज का ऑडिशन नारायणपुर डीआरजी हॉल में रखा गया है जहां उन्हें सभी प्रकार की सहायता की जाएगी कलाकारों को इस मंच के बाद एक नया स्पूर्ति मिलेगी जिसे आगे जाकर वह बड़ा बना कर अपना भविष्य भी सवार सकते हैं

Exit mobile version