ब्रेकिंग नारायणपुर : घने कोहरे से नए साल के दूसरे दिन की शुरुआत, कोहरे की चादर से ढंका शहर, काफी कम हुई विजिबिलिटी, सुबह 9 बजे तक छाया है

 ब्रेकिंग नारायणपुर :

 घने कोहरे से नए साल के दूसरे दिन की शुरुआत, कोहरे की चादर से ढंका शहर, काफी कम हुई विजिबिलिटी, सुबह 9 बजे तक छाया है कोहरा, कोहरे की वजह से जनजीवन धीमा है । वाहनो की रफ्तार पर ब्रेक, लाइट जलाकर चलानी पड़ रही है गाड़ियां.

आज सुबह से मौसम बड़ा खुशनुमा है चिड़िया ऊपर की वजह जमीन के आसपास उड़ रहे हैं । ठंड बरकरार है। लोग तक कंबल साल और स्वेटर पहन के घूम रहे हैं कह सकते हैं।

नए साल की शुरुआत बड़ा प्यारा मौसम के साथ शुरुआत किया जा रहा है।

Exit mobile version