सुकमा  किस्टारम के पालाचलमा के पास हो रही हैं कोबरा 208 व नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़

सुकमा
किस्टारम के पालाचलमा के पास हो रही हैं कोबरा 208 व नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़
मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल व मारे जाने का दावा, वही सीआरपीएफ का एक जवान घायल
घायल जवान को निकालने की कोशिश जारी
पालाचलमा के पहाड़ियों के पास चल रही हैं मुठभेड़
एसपी सुनील शर्मा ने की पुष्टि

किस्ताराम मुठभेड़ में 60 से 70 नक्सलियों के मौजूदगी होने की खबर आ रही है पिछले डेढ़ घंटा से हो रही है मुठभेड़ पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूदगी का सूचना मिल रही है नक्सलियों ने अपना दबदबा बनाए रखने के लिए कई तरह के हथकंडा अपना आते रहते हैं।

वही जवानों के हौसले बुलंद नजर आ रही है बड़ी सफलता की उम्मीद है आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों घायल होने की सूचना आ रही है।

 

Exit mobile version